क्षेत्र में 15 वर्षीय एक किशोरी के साथ मारपीट तथा कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार करने के मामले में थाना फेस-2 पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके दो साथी अभी भी फरार हैं। पुलिस उपाधीक्षक नगर संदीप सिंह ने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र के नया गांव में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी के साथ गांव के ही रहने वाले बबलू सहित तीन युवकों ने 7 जनवरी को मारपीट की और फिर उससे कथित तौर पर बलात्कार किया था। इस मामले में 10 जनवरी को पीड़िता की मां ने थाना फेस-2 में मुकदमा दर्ज कराया था। स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ल अधिकारी ने बताया कि आज थाना पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी बबलू को गिरफ्तार कर लिया है। उसे जनपद अदालत में पेश किया गया जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस मामले में वांछित राजू तथा फैजान की पुलिस तलाश कर रही है।
( Source – PTI )