
गोरखा जनमुक्ति मोर्चा :जीजेएम: द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में Þ Þआगे के कदमों Þ Þ पर फैसला लिया जाएगा। अनिश्चितकालीन बंद के कारण दार्जीलिंग में लगातार छठे दिन भी सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा।
यह बैठक आज 11 बजे जिमखाना क्लब में होनी है। इसमें पहाड़ी हिस्से के लगभग सभी राजनीतिक दल शामिल हो सकते हैं।
जीजेएम के नेता ने कहा, Þ Þपहाड़ के सभी दलों से हम चर्चा करेंगे और फिर आगे की कार्वाई पर फैसला लेंगे। Þ Þ सुरक्षा बल सड़कों पर गश्त लगा रहे हैं और आज लगातार तीसरे दिन भी यहां इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं।
दवाईयों की दुकानों को छोड़कर बाकी की सभी दुकानें बंद रहीं।
पृथक राज्य की मांग को लेकर कल हजारों प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन किए थे और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पुतले जलाए थे।
( Source – PTI )