कमजोर वैश्विक रख के बीच भागीदारांे द्वारा अपने सौदांे का आकार घटाने से सोने का वायदा भाव 0.23 प्रतिशत के नुकसान से 31,460 रपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसके अलावा सटोरियों की मुनाफावसूली से भी सोना नीचे आया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचंेज में सोने का अगस्त डिलिवरी का अनुबंध 74 रपये या 0.21 प्रतिशत के नुकसान से 31,460 रपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसमें दो लॉट का कारोबार हुआ।
इसी तरह सोने का अक्तूबर अनुबंध 67 रपये या 0.21 प्रतिशत के नुकसान से 31,495 रपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसमें 92 लॉट का कारोबार हुआ।
( Source – पीटीआई-भाषा )