आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बिहार के स्नातक तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के विधान परिषद के 10 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है जिसकी विवरणी निम्नलिखित है-

  आंध्र प्रदेश

अवकाश ग्रहण करने वाले सदस्यों के नामनिर्वाचन क्षेत्रों का नामसेवानिवृत्ति की तिथि
एम वी एस शरमाश्रीकाकुलम-विजयनगरम-विशाखापट्टनम स्नातक निर्वाचन क्षेत्र29.03.2017
यान्दापल्ली श्रीमिवासुलु रेड्डीप्रकाशम-नेल्लोर-चित्तूर  स्नातक निर्वाचन क्षेत्र29.03.2017
डॉ गेयानंद एमकडप्पा-अनंतपुर-कुरनूल स्नातक निर्वाचन क्षेत्र29.03.2017
बालासुब्हमण्यम विटापूप्रकाशम-नेल्लोर-चित्तूर  शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र29.03.2017
बाचला पुल्लियाहकडप्पा-अनंतपुर-कुरनूल शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र29.03.2017

 

तेलंगाना

अवकाश ग्रहण करने वाले सदस्य का नामनिर्वाचन क्षेत्र का नामसेवानिवृत्ति की तिथि
के. जर्नादन रेड्डीमहबूबनगर-रंगा रेड्डी-हैदराबाद  शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र29.03.2017

 

बिहार

अवकाश ग्रहण करने वाले सदस्यों के नामनिर्वाचन क्षेत्रों का नामसेवानिवृत्ति की तिथि
महाचन्द्र प्रसाद सिंह (2 दिसंबर 2015 को अयोग्य करार दिए गये)सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र08.05.2017
अवधेश नारायण सिंहगया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र08.05.2017
संजीव श्याम सिंहगया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र08.05.2017
संजीव कुमार सिंहकोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र08.05.2017

  1. अब, निर्वाचन आयोग ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बिहार के इन स्नातक तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए द्विवार्षिक चुनाव हेतु निम्नलिखित अनुसूची के अनुसार चुनाव की घोषणा की है-

क्रम संख्यामतदान कार्यक्रम: दिन और तारीख (अनुसूची)
1.अधिसूचना जारी करने की तारीख:13 फरवरी 2017 (सोमवार)
2.नामांकन भरने की अंतिम तारीख:20 फरवरी 2017 (सोमवार)
3.नामांकनों की संविक्षा की तारीख:21 फरवरी 2017 (मंगलवार)
4.अभ्यर्थियाएं वापस लेने की अंतिम तारीख:23 फरवरी 2017 (गुरूवार)
5.मतदान की तारीख:9 मार्च 2017 (गुरूवार)
6.मतदान का समय:सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक
7.मतगणना का तारीख:15 मार्च 2017 (बुद्धवार)
8.वह तारीख जिससे पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हो जायेगी:18 मार्च 2017 (शनिवार)

  1. संबंधित जिलों में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगी।

( Source – PIB )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *