भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान :इसरो: ने क्रायोस्टेज फिलिंग ऑपरेशन में देरी के कारण अत्याधुनिक मौसम उपग्रह इन्सैट-3 डीआर को ले जाने वाले जीएसएलवी-एफ 05 के आज के प्रक्षेपण को 40 मिनट के लिए संशोधित किया और इसका प्रक्षेपण शाम चार बजकर 50 मिनट निर्धारित किया गया।
इससे पहले, इस अंतरिक्ष स्टेशन के दूसरे प्रक्षेपण स्थल से इसे चार बजकर 10 मिनट पर छोड़ा जाना निर्धारित किया गया था।
इसरो के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हां । इसके प्रक्षेपण में 40 मिनट की देरी हुयी है। क्रायोस्टेज फिलिंग ऑपरेशन में देरी के कारण प्रक्षेपण चार बजकर 50 मिनट पर निर्धारित किया गया।’’ एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यह ‘‘असंगत’’ नहीं है पर एहतियाती तौर पर चार बजकर 50 मिनट पर निर्धारित किया जा सकता है।
बुधवार को तैयारी समीक्षा मिशन कमेटी और प्रक्षेपण अधिकार बोर्ड की तरफ से मंजूरी के बाद प्रक्षेपण के लिए 11 बजकर 10 मिनट से 29 घंटे की उल्टी गिनती शुरू हो गयी थी।
( Source – पीटीआई-भाषा )