
अरणाचल प्रदेश ने आज वस्तु एवं सेवा कर :जीएसटी: विधेयक का अनुमोदन किया। इस सुधार से देश भर में एकल कर दर के कार्यान्वयन से कराधान आसान होगा।
उप मुख्यमंत्री चोना मीन जिनके पास वित्त मंत्रालय का भी प्रभार है, ने सदन में संविधान संशोधन विधेयक के अनुमोदन के लिए प्रस्ताव रखा जिसने ध्वनि मत से पारित कर दिया।
विधेयक संसद के दोनों सदनों में पारित हो चुका है और इसे राष्ट्रपति की सहमति मिलने का इंतजार है।
इस चर्चा में भाग लेते हुए विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक तमियो तागा ने कहा कि देश के 19 राज्यों में विधेयक का अनुमोदन हो चुका है और सुझाव दिया कि इसे बिना चर्चा के पारित किया जाए।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वांग्लिन लोवांगदोंग ने इस विधेयक को भारतीय कराधान प्रणाली के लिए परिवर्तनकारी करार दिया।
( Source – पीटीआई-भाषा )