
देश भर में इस साल जुलाई में लागू माल एवं सेवा कर व्यवस्था के बाद ओडिशा ने कर संग्रह में 2.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है ।
ओडिशा के वित्त मंत्री एस बी बेहेरा ने आज विधानसभा में पूछे गए एक सवाल का उत्तर देते हुए इसकी जानकारी दी ।
बेहेरा ने बताया कि जुलाई से अक्तूबर तक राज्य में 3735.14 करोड रुपये के जीएसटी का संग्रह हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि में किये गए कर संग्रह की अपेक्षा 2.3 फीसदी अधिक है ।
उन्होंने बताया जीएसटी से पहले वित्त वर्ष 16—17 के दौरान जुलाई से अक्तूबर तक राज्य में 3,651.28 करोड रुपये का कर संग्रह किया गया था । मंत्री ने बताया कि कर संग्रह में 2.30 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है ।
मंत्री के अनुसार मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हथकरघा उत्पादों पर से जीएसटी हटाने का आग्रह किया है जिसे उन्होंने जीएसटी परिषद की बैठक में भी उठाया है ।
( Source – PTI )