
राजस्व खुफिया निदेशालय :डीआरआई: ने पिछले वर्ष अक्तूबर में उदयपुर में नशीली दवा के अवैध कारोबार के खुलासे के सिलसिले में कल गुजरात के एक व्यवसायी को गिरफ्तार किया है।
उदयपुर के लोक अभियोजक प्रवीण खंडेलवाल ने आज बताया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में संजय आर पटेल का नाम सामने आने पर उसे गत 17 फरवरी को जयपुर स्थित राजस्व खुफिया निदेशालय के कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। आरोपी को मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कल गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी नशीली दवाओं की एक फैक्ट्री चलाता है और उसने एक कंटेनर में नशीली दवा मैंन्ड्रेक्स :मैथाक्वालैन: उदयपुर से मुंबई भेजी थी।
उन्होंने बताया कि आरोपी को आज एनडीपीएस अदालत में पेश किया गया जहां मजिस्ट्रेट ने उसे एक मार्च तक न्यायायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में यह छठा आरोपी गिरफ्तार किया गया है।
पिछले वर्ष अक्तूबर में राजस्व खुफिया निदेशालय ने उदयपुर में तीन हजार करोड़ रूपये मूल्य की नशीली दवाओं के कारोबार का पता लगाया था। निदेशालय ने दावा किया था कि यह दुनिया का सबसे बड़ा नशीली दवाओं का कारोबार था।
( Source – PTI )