सीबीआई ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत से जुड़े स्टिंग ऑपरेशन की जांच के सिलसिले में आज उनसे करीब पांच घंटे तक पूछताछ की। जांच एजेंसी ने दावा किया कि उन्होंने पूछताछ के दौरान कुछ सवालों के पूरी तरह जवाब नहीं दिए ।
रावत कुछ समर्थकों और एक विधायक के साथ आज पूर्वाह्न 11 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे । संभवत: पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो पद पर रहते हुए किसी प्राथमिक जांच के मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई के मुख्यालय आए हैं ।
उनसे शाम चार बजे तक पूछताछ की गयी जिस दौरान न्यूज चैनल के मालिक के साथ उनके संबंधों , उनके तथा उनके मंत्रिमंडल के एक मंत्री द्वारा एक बागी विधायक को कथित रिश्वत के प्रस्ताव आदि को लेकर सवाल जवाब किए गए ।
सीबीआई के प्रवक्ता देवप्रीत सिंह ने बताया, ‘‘उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत से आज कथित स्टिंग आपरेशन की जांच के संबंध में पूछताछ की गयी। आगे भी पूछताछ जारी रहेगी। उन्हें फिर से बुलाया जाएगा।’’ एजेंसी सूत्रों ने बाद में दावा किया कि रावत कई ऐसे मद्दों का संपूर्ण विवरण नहीं दे पाए जिनके लिए उन्हें फिर से बुलाया गया है जिसका उन्होंने यह कहते हुए विरोध किया कि उन्होंने एजेंसी के साथ पूरी तरह सहयोग किया है ।
सूत्र हालांकि यह ब्यौरा देने में विफल रहे कि किन बिंदु विशेष पर रावत ने विस्तृत जानकारी नहीं दी।
पूछताछ के बाद बाहर आने पर रावत ने कहा कि वह जांच टीम द्वारा पूछे गए सवालों का खुलासा नहीं कर सकते ।
( Source – पीटीआई-भाषा )