
पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते अरूणाचल प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ आ गई और भूस्खलन हुए जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है।
बाढ़ से अनेक कलवर्ट और इमारतों के नुकसान पहुंचा। साथ ही, निचले इलाकों में बाढ़ के पानी और कीचड़ का जमाव हो गया। बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है।
मूसलाधार बारिश के चलते हुए भूस्ख्लन सं पूर्वी कामेंग जिले का सेइजोसा और उसके आस-पास के गांव राज्य के बाकी हिस्सों से कट गए।
दापोरिजो से एक आधिकारिक रिपोर्ट में कहा गया उपरी सुबनसिरि जिले के तालिहा स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ल के तहत तालोम रिकताक गांव में कई स्थानों पर भूस्खलन हुए।
नमसाई जिले के डीसी आर. के. शर्मा ने बताया कि नोआ दिहिंग और उसकी सहायक नदियों के खतरे के निशान से उपर बहने के कारण जिले में बाढ की गंभीर स्थिति है।
लोहित जिले के डीसी दानिश अशरफ ने बताया कि जिले में भी सभी नदियां उफान पर हंै, लेकिन वे खतरे के निशान बह रही हैं।
( Source – पीटीआई-भाषा )