पंजाब, हरियाणा में भारी बारिश
पंजाब, हरियाणा में भारी बारिश

पंजाब एवं हरियाणा में कई जगहों पर भारी बारिश होने के चलते यातायात बाधित हुआ और कई प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया।

मौसम विभाग ने आज बताया कि रात भर हुई बूंदा बांदी से पारा भी नीचे चला गया।

मोहाली, चंडीगढ़, जिरकापुर और कुछ अन्य इलाकों में प्रमुख सड़कों पर जलजमाव हो गया जिससे यात्रियों को असुविधा हुई।

चंडीगढ़, मोहाली और खरार इलाकों में यातायात जाम की रिपोर्ट मिली है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र प्रशासित चंडीगढ़ में कल से 57.1 मिमी बारिश दर्ज की गयी।

मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा, अंबाला में 14.2 मिमी, कैथल में 61 मिमी, करनाल में 45.2 मिमी, पंचकुला में 39 मिमी, पानीपत में 43 मिमी, फरीदाबाद में 152 मिमी और सोनीपत में 122 मिमी बारिश दर्ज की गयी।

पंजाब के गुरदासपुर (52 मिमी), लुधियाना में समराला (87 मिमी), रोपर (100 मिमी), नवाशहर में बालाचौर (94.2 मिमी), पटियाला में नाभा (45.1 मिमी), फतेहगढ़ साहिब (18 मिमी), आनंदपुर साहिब (48 मिमी) और होशियारपुर (16 मिमी) में भी बारिश हुई।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *