भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन के बाद भदेरवाह के जम्मू कश्मीर के शेष इलाकों से जोड़ने वाले भदेरवाह-डोडा राष्ट्रीय राजमार्ग को आज सुबह से बंद कर दिया गया।
यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि डोडा कस्बे से 15 किलोमीटर दूर भाला में हुए इस भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग अवरद्ध हो गया।
उन्होंने कहा कि इस राजमार्ग को कल ही खोला गया था। हालांकि फिर से भूस्खलन होने से करीब 200 यात्री वाहन, हल्के मोटर वाहन और आवश्यक जिंसों को ले जा रहे वाहन मार्ग के दोनों ओर फंसे हैं।
यातायात पुलिस अधिकारी शब्बीर अहमद ने कहा, ‘‘ डोडा से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित भाला में भूस्खलन के चलते इस राजमार्ग को सुबह 3:30 बजे बंद कर दिया गया। मशीनें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और सुबह से ही पत्थर हटाने का काम चल रहा है। उम्मीद है कि आज ही सड़क को साफ कर दिया जाएगा।’’
( Source – पीटीआई-भाषा )