ईटानगर : स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि के पूर्व संध्या पर दीप जलाकर उन्हें नमन किया. हिमालयन यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को उनके जीवन से जुड़ी अहम जानाकारियां दी गईं.इसके साथ ही छात्रों को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही यह भी बताया गया की स्वामी विवेकानंद ने किस तरह से भारतीय संस्कृति का पूरे विश्व में मान बढ़ाया था.
कार्यक्रम के दौरान मौजूद छात्रों को यह भी जानकारी दी गयी कि किस तरह से विवेकानंद बताए रास्तों पर चलकर लोग अपने को दुख और अज्ञानता रुपी अंधकार से दूर कर सकते हैं.
विवेकानंद जयंती के पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद छात्रों ने उनकी मूर्ति के पास दीप प्रज्जवलित किया. साथ ही वहां मौजूद छात्रों ने उनके आदर्शों पर चलने का निश्चय भी किया.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *