कप्तानी छोड़ने को तैयार-धोनी
मीरपुर/नई दिल्ली,। बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में हार के बाद आलोचकों के निशाने पर आये कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि अगर भारतीय क्रिकेट में जो भी बुरा हो रहा है उसके लिए वह जिम्मेदार हैं तो वह कप्तानी छोड़ने को तैयार हैं और एक खिलाड़ी के रूप में योगदान देंगे बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार श्रृंखला गंवाने के बाद धोनी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट में जब भी कुछ बुरा होता है तो हमेशा उसके लिए मैं ही जिम्मेदार होता हूं। जो भी होता है मेरे कारण होता है। यहां तक कि बांग्लादेश की मीडिया भी हंस रही है।’’ धोनी से जब अलग तरह से यह सवाल पूछा गया कि वह कब तक कप्तान बने रहेंगे तो उन्होंने स्पष्ट किया कि वह पद पर बने रहेंगे लेकिन साथ ही उन्होंने पत्रकार पर निशाना भी साधा।धोनी ने कहा, ‘‘मैं अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं। लेकिन जब पहला सवाल पूछा गया तो मुझे पता था कि यह सवाल भी पूछा जाएगा। इस तरह के सवाल हमेशा सामने आते हैं। मीडिया को मुझसे प्यार है। अगर यह उचित है, अगर आप मुझे हटाते हो और भारतीय क्रिकेट अच्छा करने लगता है और अगर भारतीय क्रिकेट में जो भी बुरा हो रहा है उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं तो निश्चित तौर पर मैं पद छोड़कर खिलाड़ी के रूप में खेलने को तैयार हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन कप्तान है क्योंकि मैं कभी कप्तान के आड़े नहीं आया। यह मेरे लिए काम या जिम्मेदारी है। अगर वे इसे मुझसे लेना चाहते हैं तो मुझे कोई परेशानी नहीं है।’’