हिमाचल: वैसे तो हिमाचल अपने वादियों की खूबसूरती के लिए जाना जाता है। गर्मियों से छुटकारा पाने के लिए देश से तमाम पर्यटक यहाँ तशरीफ लाते हैं। यही नही ये हमारी देव भूमि भी है।लेकिन इस बार चर्चा किसी और बात की है, यहाँ आजकल खेलो का मौसम चल रहा है। हर जगह बस खेल की ही बात हो रही है। ऐसा संभव तब हो पाया जब हिमाचल प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन ने हिमाचल प्रदेश स्टेट ओलंपिक प्रतियोगिता का आयोजन किया है। जी हां सुनने में नया लग रहा होगा, पर स्वाभाविक भी है क्योकि ऐसा पहली बार हुआ है कि राज्य स्तर पर ओलंपिक खेलो का आयोजन हो रहा है। जो 22 जून से 25 जून तक हमीरपुर में खेला जाएगा। और इसके पहले मशाल यात्रा निकाली गई है, ठीक वैसे ही जैसे ओलंपिक और कॉमनवेल्थ खेलो में परंपरागत निकली जाती है। जो शिमला से राज्यपाल की हरी झंडी पर निकली थी 17 जून को। मशाल वाहक हैं कर्नल के. एस. बास्टू । श्री बास्टू ने ओलंपिक एवं कॉमनवेल्थ की तमाम यात्राओं में शिरकत की है, पर यह मशाल यात्रा सिर्फ एक यात्रा ही नही एक स्पोर्ट्स फेस्टिवल का रूप ले चुकी है, जो हिमाचल को खेलो से जोड़ रही है। जहां से ये यात्रा गुज़रती है वहां के स्कूली बच्चे और स्थानीय खिलाड़ी जोश के साथ हिस्सा लेते है, इस नारे के साथ ” चल हिमाचल खेल हिमाचल”  “खेलेगा युवा जीतेगा हिमाचल”। यह कारवाँ 22 जून को हमीरपुर पहुँचेगा, अगर आप खेल प्रेमी है तो देखने जरूर जाइये ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *