
जयपुर जिले की मनोहरपुर थाना पुलिस ने कल रात एक कार में सवार चार लोगों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी उमेश बेनीवाल ने आज बताया कि बहरोड से जयपुर आ रही कार को नाकेबंदी के दौरान जांच करने पर कार में सवार विक्रम उर्फ लादेन गुर्जर :26: के पास से इटली निर्मित ऑटोमेटिक अवैध पिस्टल मिली। पिस्टल के दस्तावेज नहीं मिलने पर उसे जब्त कर लिया गया।
पुलिस ने विक्रम गुर्जर और संजीव गुर्जर को आम्र्स एक्ट की धारा 7:25 और 3:25 के तहत और जयप्रकाश गुर्जर, प्रमोद कुमार को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
( Source – PTI )