
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में रविवार को लिंग प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारा था। इस दौरान महिला डॉक्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
घटना की रिपोर्ट डिप्टी सीएमओ ‘नोडल ऑफिसर पीसीपीएनडीटी’ सोनीपत हरियाणा डॉक्टर आदर्श शर्मा ने दर्ज कराई है।
यह मुकदमा पीसीपीएनडीटी कानून तहत दर्ज कराया गया है।
इसमें महिला डॉक्टर अनिता, डॉक्टर गजेन्द्र सिंह, तथा राहुल मलिक को नामजद कराया है। अनिता व गजेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि राहुल मौके से फरार हो गया।
फरार आरोपी की तलाश में पुलिस व स्वास्थ्य विभाग छापेमारी कर रहा है।
( Source – PTI )