
आयकर विभाग के अधिकारियों ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा के दामाद और कैफे कॉफी डे (सीसीडी) समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक वी जी सिद्धार्थ से जुड़ी संपत्तियों पर आज छापे मारे।
आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने यहां सीसीडी कार्यालय समेत कई संपत्तियों पर छापे मारे। बेंगलुरू, मुंबई, चेन्नई और चिकमंगलुरू समेत देशभर में 20 से ज्यादा ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है।
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कृष्णा इस साल मार्च में भाजपा में शामिल हुए थे।
सिद्धार्थ भारत में कॉफी आउटलेट की श्रृंखला सीसीडी के संस्थापक-मालिक हैं और 17 जनवरी 2015 से इसके अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रहे हैं।
वह निवेशक भी हैं और उनकी माइंडट्री समेत कुछ आईटी कंपनियों में हिस्सेदारी है। वह देश में कॉफी के बीजों के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक हैं।
( Source – PTI )