पिछले मैच में शानदार जीत से उत्साहित भारतीय क्रिकेट टीम कल से यहां शुरू हो रहे दूसरे मैच में भी इंग्लैंड को स्पिन के जाल में फसाने के इरादे से उतरेगी ।
दूसरे टेस्ट में 246 रन से जीत के बाद विराट कोहली और टीम का आत्मविश्वास बढा है । कोहली को हालांकि टीम में बदलाव करना पड़ेगा क्योंकि विकेटकीपर रिधिमान साहा जांघ में चोट के कारण बाहर है जबकि पार्थिव पटेल आठ साल बाद पहला टेस्ट खेलेंगे ।
पार्थिव ने जब आखिरी टेस्ट खेला था तब मौजूदा कोच अनिल कुंबले कप्तान थे और टीम में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली शामिल थे । उस समय डीआरएस तकनीक नई आई थी और कई फैसले भारत के प्रतिकूल गए थे ।
पीसीए स्टेडियम की पिच किसी समय में तेज गेंदबाजों की ऐशगाह थी लेकिन फिर उनकी कब्रगाह बन गई । अब इसे टर्निंग पिच बनाया गया है ।
जहां तक कोहली का सवाल है तो ब्रिटिश मीडिया के एक हलके ने उन पर गेंद से छेड़खानी के आरोप लगाये हैं हालांकि वे इतने संजीदा नहीं है जितने फाफ डु प्लेसिस पर लगे आरोप है । ऐसे में कोहली भी डु प्लेसिस की तरह शतक जड़कर जवाब देना चाहेंगे ।
अब तक 337 रन बना चुके कोहली इंग्लैंड के गेंदबाजों का जीना हलकान कर सकते हैं । इंग्लैंड को स्टुअर्ट ब्राड की कमी खलेगी जिसने विशाखापत्तनम में बेहतरीन गेंदबाजी की थी ।
( Source – PTI )