भारतीय गेंदबाजों ने सपाट पिच पर जबर्दस्त धर्य का परिचय देते हुए आज यहां एकमात्र क्रिकेट टेस्ट में बांग्लादेश को 208 रन से हराया जिससे टीम का अजेय अभियान 19 टेस्ट तक पहुंच गया।
जीत के लिये 459 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेशी टीम 100 . 3 ओवर में 250 रन पर आउट हो गई । यह भारत की इस सत्र में नौ घरेलू टेस्ट मैचों में आठवीं जीत है । उसने एकमात्र ड्रा इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेला था ।
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने यह लगातार छठी श्रृंखला जीती है जिसका आगाज 2015 में श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला से हुआ था । भारत का अजेय अभियान अब 19 टेस्ट का हो गया है और उसे आखिरी बार अगस्त 2015 में गाले में श्रीलंका ने हराया था ।
आईसीसी रैंकिंग में नौवें नंबर पर काबिज बांग्लादेश ने चार दिन और दो सत्र तक मैच को खिंचा जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की होगी । बांग्लादेश ने दोनों पारियों में करीब 230 ओवर खेले ।
भारतीय गेंदबाजों की भी तारीफ करनी होगी जिन्होंने पिच से कोई मदद नहीं मिलने के बावजूद जबर्दस्त धर्य का परिचय दिया ।
स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 37 ओवर में 78 रन देकर चार विकेट लिये जबकि आर अश्विन ने 30 . 3 ओवर में 73 रन देकर चार विकेट चटकाये । ईशांत शर्मा ने 13 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट हासिल किये ।
( Source – PTI )