सेना ने आज कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास तंगधार सेक्टर में दो आतंकियों को मारकर उनकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है।
बीते तीन दिनों में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की ऐसी कोशिश को दूसरी बार नाकाम किया है।
सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सेना ने आज सुबह नियंत्रण रेखा के पास कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया। दो आतंकी मारे गए हैं और ऑपरेशन जारी है।’’ उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में एक जवान भी घायल हो गया।
मंगलवार को कुपवाड़ा जिले के माचिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई थी।
दो दिन के ऑपरेशन में एक आतंकी मारा गया था और एक जवान शहीद हो गया था।
इस ऑपरेशन में चार अन्य जवान भी घायल हो गए थे।
( Source – पीटीआई-भाषा )