भारत ने 21 साल में पूरा कर दिया 300 के स्कोर का सैकड़ा

भारत ने 21 साल में पूरा कर दिया 300 के स्कोर का सैकड़ा
भारत ने 21 साल में पूरा कर दिया 300 के स्कोर का सैकड़ा

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद लगभग 21 वर्ष तक भारतीय टीम एक पारी में 300 रन के स्कोर तक पहुंचने के लिये तरसती रही लेकिन अगले 21 वर्षों के दौरान वह 100 बार 300 या इससे अधिक का स्कोर बनाने वाली पहली टीम बन गयी।

भारत का श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में दूसरे वनडे के दौरान चार विकेट पर 392 रन का स्कोर 100वां अवसर था जबकि टीम ने 300 रन की संख्या को स्पर्श किया था। अब तक कोई भी दूसरी टीम इस मुकाम पर नहीं पहुंच पायी है। भारत के बाद आस्ट्रेलिया का नंबर आता है जिसने 96 बार यह उपलब्धि हासिल की है। दक्षिण अफ्रीका (79), पाकिस्तान (69), श्रीलंका (66), इंग्लैंड (58), न्यूजीलैंड (52), वेस्टइंडीज (38), जिम्बाब्वे (25) और बांग्लादेश (11) भारत से काफी पीछे हैं।

भारत ने अपना पहला एकदिवसीय मैच 13 जुलाई 1974 को खेला था और उसने 300 रन के स्कोर तक पहुंचने के लिये 21 साल, नौ महीने और दो दिन का समय लिया। यहां तक जिम्बाब्वे और श्रीलंका भी उससे पहले इस मुकाम पर पहुंच गये थे। बीच भारत ने 282 वनडे मैच खेले और वह केवल एक बार 290 रन की संख्या पार कर पाया था। भारत का वनडे में पहले 21 साल तक उच्चतम स्कोर 299 रन था जो उसने श्रीलंका के खिलाफ 1987 में मुंबई में बनाया था।

लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ 15 अप्रैल 1996 को शारजाह में पहली बार 300 रन की संख्या छूने के बाद भारत ने लगातार यह स्कोर हासिल किया और 21 साल, सात महीने 28 दिन के अंदर 100 बार 300 या इससे अधिक का स्कोर बनाने वाली पहली टीम बन गया। इस बीच भारत ने 650 मैच खेले और पांच बार वह 400 रन के पार भी पहुंचा। केवल दक्षिण अफ्रीका ने ही भारत से अधिक बार छह अवसरों पर 400 से अधिक का स्कोर बनाया है।

भारत ने 1996 से लेकर 1999 तक 11 बार 300 रन का स्कोर हासिल किया लेकिन उसके बाद पिछले 18 वर्षों में उसने 89 बार इस आंकड़े को छुआ जो कि सर्वाधिक है। इनमें से पिछले दस वर्षों में 65 बार भारतीय टीम इस मुकाम पर पहुंची। वर्ष 2017 में भारतीय टीम दस बार 300 रन से अधिक का स्कोर बना चुकी है। उसने इससे पहले 2009 में भी यह कारनामा किया था। आस्ट्रेलिया ने 2007 में 11 बार 300 की रनसंख्या हासिल की थी जो कि रिकार्ड है।

( Source – PTI )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!