
इनटैक ने बिहार के दरभंगा में अपना नया चैप्टर शुरू किया। इनटैक के चेयरमैन ने इस ऐतिहासिक शहर में संरक्षण की पहल की दिशा में पहले कदम के तौर पर ऐतिहासिक भवनों को व्यवस्थित ढंग से सूचीबद्ध किए जाने पर जोर दिया।
राज पैलेस में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के परिसर में इनटैक के चेयरमैन मेजर जनरल :सेवानिवृत्त: एल.के. गुप्ता ने इस चैप्टर का उद्घाटन किया।
इनटैक के बिहार चैप्टर के संयोजक प्रेम शरण ने गुप्ता के हवाले से कहा, ‘‘ ऐतिहासिक भवनों की सूचीबद्धता को पहले कदम के तौर पर लिया जाना चाहिए क्योंकि संरक्षण शुरू करने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि सबसे पहले हम अपने पास मौजूद ज्ञान के भंडार का आकलन करें।’’
( Source – PTI )