Arvind-Kejriwalअंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शामिल होंगे मुख्यमंत्री केजरीवाल
नई दिल्ली,। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को राजपथ पर मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हिस्सा लेने जा रहे है। काफी दिनों की चल रही असमंजस की स्थिति के बीच शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में तंजानिया के राष्ट्रपति के सम्मान में हुए डिनर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात के बाद यह साफ हो गया।पिछले काफी लबें समय से केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच आधिकारिक क्षेत्रों के लेकर चल रहे विवाद के मध्य प्रधानमंत्री मोदी और केजरीवाल कल राजपथ पर एक साथ योग करते नजर आऐंगे। उनके साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहेंगे। इस पहले खबर आ रही थी कि केजरीवाल को अभी तक इस विषय से सम्बधित कोई निमंत्रण नही मिला है। । बता दें कि प्रधानमंत्री ने केजरीवाल को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था।
आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने बताया कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र सुह 6.40 बजे पहुंच जाएंगे। उसके बाद वे 6.40 से 7 बजे तक मंच को संबोधित करेंगे। फिर 7 बजे से 7.35 बजे तक योगा सत्र चलेगा जिसमें प्रधानमंत्री सभी लोगो के साथ योग करेंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *