उदयपुर जिले में पिछले दिनों सांप्रदायिक सौहार्द खराब होने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा बंद की गई इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया है और निषेधाज्ञा को हटा ली गई है।
जिला कलेक्टर बिष्णु चरण मलिक ने बताया कि जिले में स्थिति सामान्य हो गई है इसलिये कल इंटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया गया और निषेधाज्ञा हटा ली गई है।
उन्होंने लोगों से अफवाह नहीं फैलाने का आह्वान किया है।
गौरतलब है कि राजसमंद जिले में एक मुस्लिम मजदूर की हत्या के बाद कुछ संगठनों द्वारा उदयपुर में विरोध प्रदर्शन की घोषणा के बाद ऐहतिआत के तौर पर प्रशासन ने जिले में पिछले बुधवार को निषेधाज्ञा लागू कर इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया था।
( Source – PTI )