
इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स आज आईपीएल की खिलाड़ियों की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बने जब राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने उन्हें 14 करोड़ 50 लाख रूपये में खरीदा जबकि कई चर्चित नामों की अनदेखी के बीच कुछ अनजान घरेलू क्रिकेटरों पर भी फ्रेंचाइजियों ने मोटी रकम खर्च की। नीलामी में दूसरी सबसे बड़ी धनराशि बटोरने वाले खिलाड़ी इंग्लैंड के ही बायें हाथ के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स रहे जिन्हें रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने 12 करोड़ रूपये में खरीदा। कुल 350 खिलाड़ी नीलामी में शामिल थे जिनमें आठ फ्रेंचाइजी ने कुल 91.15 करोड़ रूपये खर्च करके 66 खिलाड़ियों को खरीदा। स्वाभाविक था कि सबसे अधिक भारतीय खिलाड़ी खरीदे गये। भारत के 39 खिलाड़ियों ने आईपीएल अनुबंध हासिल किया जबकि 27 विदेशी खिलाड़ी भी विभिन्न फ्रेंचाइजी टीमों से जुड़े। अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान अरमान के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने चार करोड़ रूपये की बोली लगायी जबकि स्पिन गेंदबाजी आलराउंडर मोहम्मद नबी को भी सनराइजर्स ने 30 लाख रूपये में खरीदा। ये दोनों आईपीएल से जुड़ने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी हैं। भारत के उभरते हुए खिलाड़ियों में से कुछ ने मोटी रकम बटोरी। तमिलनाडु के बायें हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने तीन करोड़ रूपये खर्च किए जो 10 लाख रूपये के उनके आधार मूल्य से 30 गुना अधिक है। हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को स्थानीय फ्रेंचाइजी सनराइजर्स ने दो करोड़ 60 लाख रूपये में खरीदा। पिछले कुछ समय से भारतीय टेस्ट टीम को नेट पर गेंदबाजी करने वाले बायें हाथ के राजस्थान के बायें हाथ के तेज गंेदबाज अनिकेत चौधरी के लिए आरसीबी ने दो करोड़ रूपये खर्च किए जबकि कर्नाटक के युवा आफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम के लिए मुंबई इंडियन्स ने दो करोड़ रूपये की बोली लगायी।
( Source – PTI )