
उत्तर प्रदेश पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने साहिबाबाद इलाके में क्रिकेट की सट्टेबाजी करने वाले एक गिरोह का भांडाफोड़ किया है और इस संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
नगर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने कहा कि उन्हें कल रात करीब पौने 12 बजे साहिबाबाद के राजेंद्र नगर के वृंदावन ग्रीन अपार्टमेंट के एक फ्लैट से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा की टीम ने राजेंद्र नगर के एक फ्लैट में छापा मारा और पारस नारंग, अंशुल जैन, अमरिश मित्तल, अशोक कुमार, विपिन गोयल को तब गिरफ्तार किया जब वे ऑनलाइन सट्टेबाजी में लगे थे।
( Source – PTI )