
फिल्म अभिनेता इरफान खान ने कहा है कि वह प्रख्यात लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता महाश्वेता देवी के जीवन पर एक फिल्म बनाना चाहते हैं।
साहित्य अकादमी और ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित महाश्वेता देवी का लेखन देश के हाशिये पर पड़े समुदायों पर केन्द्रित रहा है और उन्होंने दलितों की आवाज को उठाया। कल उनका निधन हो गया । वह 91 साल की थीं ।
लेखिका के निधन पर दुखी ‘पीकू’ के अभिनेता ने उम्मीद व्यक्त की कि उन्होंने जैसी उम्मीद की थी ,देश में वैसा माहौल बनेगा।
49 वर्षीय अभिनेता ने संवाददाताओं से कहा , ‘‘वह एक बहुत महत्वपूर्ण लेखिका थी, उन्होंने अद्भुत साहित्य की रचना की। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। मैं उनके जीवन पर एक फिल्म बनाना चाहता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह जहां कही भी हो, उनकी आत्मा को शांति मिले। मैं उम्मीद करता हूं कि उन्होंने जैसी कल्पना की थी देश में वैसा माहौल बनेगा।’’
( Source – पीटीआई-भाषा )