
जालंधर-लुधियाना खंड पर झेलम एक्सप्रेस ट्रेन के दस डिब्बों के पटरी से उतर जाने के बाद ठप्प हुई रेल सेवा , आज बहाल हो गयी।
रेलवे के एक अधिकारी ने आज बताया, ‘‘उत्तरी रेलवे के फिरोजपुर संभाग के जालंधर-लुधियाना खंड पर ट्रेन सेवा को पुनर्बहाल कर दिया गया है।’’ जालंधर में सतलुज नदी के निकट जम्मू तवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर जाने के बाद कल 100 से अधिक ट्रेनें का परिचालन बाधित हुआ। हादसे में तीन यात्री घायल हो गए थे।
कल तड़के तीन बज कर 10 मिनट पर पुणे जाने वाली ट्रेन जालधंर-लुधियाना खंड के फिल्लौर और लधोवाल स्टेशनों के बीच उतर गयी।
इस घटना में एक पेंट्री कार सहित 10 डिब्बे पटरी से उतर गए थे । इसमें तीन एसी थ्री-टीयर के और आठ शयनयान श्रेणी के डिब्बे थे।
अमृतसर-दिल्ली मार्ग पर शताब्दी एक्सप्रेस, शान-ए-पंजाब, जन शताब्दी एक्सप्रेस और अमृतसर-चंडीगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया था।
( Source – पीटीआई-भाषा )