
नगालैंड में नाटकीय घटनाक्रम के बीच फिर से मुख्यमंत्री बनाए गए टी आर जेलियांग विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने के लिए शक्ति परीक्षण का सामना करने को तैयार हैं।
जेलियांग के गुट के प्रवक्ता टोखेहो येपथो ने बताया कि कल नगा पीपुल्स फ्रंट के विधायक के तौर पर विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे, हालांकि उनको पार्टी से छह साल के लिए बाहर किया जा चुका है।
विधायक येपथो ने कहा, ‘‘2006 के 10वीं अनुसूची संशोधन के तहत किसी भी पार्टी का निर्वाचित सदस्य सदन में असंबद्ध नहीं (रिपीट) नहीं घोषित किया जा सकता है, चाहे उसे पार्टी से निकाला ही क्यों न जा चुका है।’’ उन्होंने विश्वास जताया कि एनपीएफ के 36 विधायकों, चार निर्दलियों और भाजपा के चार विधायकों की मदद से जेलियांग 60 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत साबित कर देंगे।
जेलियांग ने कल शपथ ली थी और राज्यपाल ने उनसे 22 जुलाई तक विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा। उन्होने कल ही बहुमत साबित करने पर सहमति जताई।
( Source – PTI )