कानून प्रवर्तन एजेंसियों की ओर से सुरक्षा पर हाई अलर्ट के बाद देश के सबसे बड़े कंटेनर पोर्ट जेएनपीटी ने बंदरगाह और इसके इर्द-गिर्द सुरक्षा प्रावधान मजबूत कर दिए हैं।
पोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमने सुरक्षा प्रावधान मजबूत कर दिए हैं और अपने सभी कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया है । हमारी सुरक्षा का काम देख रहे सीआईएसएफ हाई अलर्ट पर है और फील्ड में कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गयी है।’’ जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट :जेएनपीटी: देश के कंटेनर आवागम का आधे से ज्यादा का काम निपटाता है जो कि आयात-निर्यात कारोबार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
अधिकारी ने कहा कि पोर्ट और सीआईएसएफ स्थानीय पुलिस, नौसेना और दूसरी एजेंसियों के साथ काफी करीब से तालमेल कर रहा है।
( Source – पीटीआई-भाषा )