
जैसलमेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सम पंचायत समिति के कनिष्ठ तकनीशियन सहायक बागा राम :जेटीए: को टांका :पानी की हौद: निर्माण का बिल पास करने की एवज में कल आठ हजार रुपये कथित रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जैसलमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पहाड़ सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बागा राम के कार्यालय से रिश्वत के एवज में अरबा खां से प्राप्त किये आठ हजार रूपये जब्त किये गये। रिश्वत के रूप में आरोपी एक हजार रूपये पहले ले चुका था।
ब्यूरो जेटीए को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रहा है।
( Source – PTI )