अभिनेता वरुण धवन की आने वाली फिल्म ‘जुड़वा 2’ के ट्रेलर ने आते ही धूम मचा दी है।
फिल्म वर्ष 1997 में आई सलमान खान अभिनीत ‘जुड़वा’ का रीमेक है। वरुण के अलावा फिल्म में अनुपम खेर, जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में वरुण प्रेम और राजा दो किरदार निभाते दिखेंगे।
कल दोपहर एक बजे जारी हुए फिल्म के ट्रेलर को अभी तक यूट्यूब पर 5,135,298 लोग देख चुके हैं।
गौरतलब है कि वरुण ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला पोस्टर अपने पिता एवं फिल्मकार डेविड धवन के 65वें जन्मदिन पर साझा करते हुए फिल्म की रिलीज तारीख का खुलासा किया था।
‘जुड़वा 2’ का निर्देशन भी डेविड धवन ने ही किया है। फिल्म 29 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
( Source – PTI )