शामली जिले के कैराना कस्बे में जिला अधिकारियों द्वारा जांच के दौरान ‘अनियमितता’ पाये जाने के बाद यहां एक मांस प्रसंस्करण संयंत्र को सील कर दिया गया।
क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने बताया, कि उपसंभागीय जिलाधिकारी विजय प्रकाश के नेतृत्व में अधिकारियों के एक दल ने कल मीम एग्रो फूड्स प्रा0 लि0 की जांच की और इसे सील कर दिया।
उन्होंने बताया कि इसबीच कल थाना भवन, जलालाबाद और शामली कस्बे में कथित तौर पर बगैर लाइसेंस के चल रही मांस की अनेक दुकानों को भी बंद कराया गया।
इसी प्रकार मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना, खतौली, शाहपुर, चरथवाल कस्बे में भी इस प्रकार की अनेक दुकानें बंद रहीं ।
( Source – PTI )