
अभिनेत्री कंगना रनौत हंसल मेहता की ‘सिमरन’ में भावनात्मक रूप वाले किरदार में नजर आएंगी।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री फिल्म में 30 वर्षीय तलाकशुदा प्रफुल पटेल की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग अटलांटा में चल रही है।
सूत्रों ने बताया कि वह पहली बार इतना संजीदा चरित्र निभा रही हैं। वह हर चीज पर वास्तव में कड़ी मेहनत कर रही हैं। किरदार की तैयारी के लिए कंगना अपनी बोली और शारीरिक भाषा पर काम कर रही हैं।
इस बीच 29 वर्षीय अभिनेत्री विशाल भारद्वाज की ‘रंगून’ में भी दिखेंगी। इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर और सैफ अली खान हैं।
( Source – पीटीआई-भाषा )