अभिनेत्री कंगना राणावत अभिनीत ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘क्वीन’ का सीक्वेल बन सकता है।
खबर है निर्माण कंपनी :फैंटम फिल्मस: 20174 में आयी कॉमेडी हास्य फिल्म का सीक्वेल बनाने की योजना बना रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि ‘क्वीन 2’ पर कुछ हो रहा है जिस पर फैंटम फिल्मस अभी काम कर रहा है। हमने निर्देशक विकास बहल को कहानी का विचार लेकर आने के लिए बता दिया है और पहला संस्करण लिखने में समय लगेगा।
सूत्रों ने बताया कि एक बार पटकथा पूरी हो जाने के बाद कंगना के साथ बातचीत की जाएगी।
‘क्वीन’ का निर्देशन विकास बहल और निर्माण अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवाने और मधु मनटेना ने किया था। इस फिल्म ने 100 करोड़ रूपये से अधिक का व्यापार किया था और राष्ट्रीय पुरस्कार सहित कई पुरस्कार जीते थे।
इस फिल्म में कंगना मुख्य भूमिका में थी और लीजा हेडन और राजकुमार राव सहायक कलाकार की भूमिका में थे।
( Source – पीटीआई-भाषा )