कश्मीर में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। शुक्रवार को एक मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद से कफ्र्यू जैसे हालातों और अलगाववादियों की ओर से आयोजित बंद के कारण लगातार तीसरे दिन घाटी में सामान्य जनजीवन बाधित है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘कल कुलगाम जिले में हिंसा की एक घटना में दो लोग मारे गए और इनकी पहचान फिरोज अहमद मीर :22: तथा खुर्शीद अहमद मीर :38: के रूप में हुई है।’’ उन्होंने कहा कि दक्षिण कश्मीर जिले में संचार की सुविधा ‘अपर्याप्त’ होने के कारण इन युवाओं की मौत की जानकारी कल नहीं मिल सकी थी।
सुरक्षाबलों के साथ झड़प में वानी के मारे जाने के बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो जाने पर शुक्रवार शाम से दक्षिण कश्मीर के चार जिलों में मोबाइल सेवाएं निलंबित हैं।
प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पों में मारे जाने वालों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। मारे जाने वालों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। हिंसा के चलते 250 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं और घाटी में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।
( Source – पीटीआई-भाषा )