
कल्याण डोंबिवली नगरपालिका परिवहन :केडीएमटी: के एक अधिकारी को कथित तौर पर 7,000 रूपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ठाणे इकाई के पुलिस उपाधीक्षक कैन्हया थोराट ने आज एक विज्ञप्ति में बताया कि केडीएमटी के कार्यालय अधीक्षक ने शिकायतकर्ता की ड्यूटी बहाल करने की एवज में सात हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी।
शिकायतकर्ता केडीएमटी में अनुबंध के आधार पर कंडक्टर के रूप में काम करता था और प्रशासन ने उसके खिलाफ कुछ कार्रवाई की थी। उसे ड्यूटी से हटा दिया गया था।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि शिकायतकर्ता ने बाद में एसीबी से संपर्क किया जिसने जाल बिछाया और कल रिश्वत लेने के दौरान अधिकारी को पकड़ लिया।
( Source – PTI )