
हत्या का एक आरोपी उस समय पुलिस हिरासत से भाग निकला जब उसे अदालत में पेशी के लिए मुजफ्फरनगर से मेरठ बस में ले जाया जा रहा था।
डोराला के थानाप्रभारी यशवीर सिंह ने बताया कि कल दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर हुई इस घटना के मामले में दो पुलिस कांस्टेबल नरेश और श्रीकांत के खिलाफ काम में लापरवाही का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस से घटना की जानकारी मिलने के बाद ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी मुनतलिब हत्या और लूट के कई मामलों में आरोपी है। वह पुरकाजी में ‘हिस्ट्री शीटर’ है और पीलीभीत जेल में बंद था।
( Source – PTI )