
पुडुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेने के लिए आज से पांच दिन तक कराईकल के दौरे पर रहेंगी।
कराईकल केंद्र शासित प्रदेश का एक एन्क्लेव है। पूर्व आईपीएस अधिकारी ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी देते हुए बताया है कि कराईकल में पांच दिन के दौरे का उद्देश्य यह देखना है कि प्रशासन ने आम लोगों के साथ (विशेषकर ग्रामीण इलाकों में) किस हद तक संबंध स्थापित किए हैं।
किरण ने कहा कि वह कराईकल में तटीय गांवों का दौरा करेंगी तथा स्वयं सहायता समूहों, महिला संगठनों के साथ विचार विमर्श करेंगी और यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के जरिए सेवाओं तथा नाबार्ड (एनएबीएआरडी) प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करेंगी।
उप राज्यपाल ने कहा कि उनके कार्यालय (राज निवास) ने मानवेली विधानसभा क्षेत्र के टीएन पलयम गांव को तमाम सुविधाएं मुहैया कराने के लिए पहले ही गोद ले लिया है।
उन्होंने पिछले 15 दिनों के भीतर कराईकल से मिली शिकायतों एवं अभ्यावेदनों पर गौर करने का भी आश्वासन दिया।
कराईकल में मछुआरों की बस्तियों में ठहरने की इच्छा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि वह स्थानीय लोगों की शिकायतें भी सुनेंगी।
( Source – PTI )