राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पश्चिम बंगाल की दो दिवसीय यात्रा पर यहां आयेंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद राज्य की उनकी यह पहली यात्रा है।
राज्य की यात्रा पर पहुंचने के बाद पश्चिम बंगाल सरकार और कोलकाता नगर निगम द्वारा नेताजी इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रपति का नागरिक अभिनंदन किया जायेगा जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शहर के महापौर सोवान चटर्जी भी मौजूद रहेंगे।
राष्ट्रपति कल यहां काउंसिल हॉल में ‘विज्ञान चिंतन-वैज्ञानिक पारिस्थितिकी तंत्र’ में वैज्ञानिक समुदाय से भी रूबरू होंगे।
वह 29 नवम्बर को जोरासांको में गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की जन्मस्थली और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के आवास नेताजी भवन जायेंगे।
वह देश के प्रमुख अनुसंधान संस्थान, बोस इंस्टीट्यूट के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में भाग लेंगे। इस इंस्टीट्यूट की स्थापना इसी दिन आचार्य जगदीश चन्द्र बोस ने की थी।
राष्ट्रपति नयी दिल्ली रवाना होने से पहले 29 नवम्बर को बेलूर मठ में रामकृष्ण मिशन के वैश्विक मुख्यालय और मठ भी जायेंगे।
( Source – PTI )