प्रख्यात कवि, उपन्यासकार और लघुकथा लेखक कश्मीरी लाल जाकिर का आज शाम यहां निधन हो गया। वह 97 साल के थे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जाकिर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। जाकिर हरियाणा उर्दू अकादमी के चेयरमैन भी थे।
खट्टर ने कहा, ‘‘ पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डाक्टर के.एल. जाकिर के निधन से उर्दू और हिंदी साहित्य जगह ने एक दिग्गज हस्ती खो दी।’’
( Source – पीटीआई-भाषा )