केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा है कि सरकार दुनिया भर के मलयाली लोगों को अपने गृह राज्य से जोड़ने वाले महत्वाकांक्षी कदम ‘लोक केरल सभा’ को स्थायी करने की योजना बना रही है।
विभिन्न मीडिया संगठनों के संपादकों से लोक केरल सभा (एलकेएस) के पहले सम्मेलन के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि केरल के सांसद, विधायक और विभिन्न देशों के मलयाली प्रतिनिधि इस प्लेटफॉर्म का हिस्सा होंगे। लोक केरल सभा का आयोजन यहां अगले महीने हो रहा है।
बैठक के बाद विजयन ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘ लोक केरल सभा को स्थायी प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा। पहले लोक केरल सभा में 351 व्यक्ति हिस्सा लेंगे।’ आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह आयोजन विधान सभा परिसर में 12 और 13 जनवरी को होगा।
( Source – PTI )