नई दिल्ली : भारत के अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल को 18वें एशियाई खेलों में शुक्रवार को पुरुषों की एकल स्पर्धा के अंतिम-16 दौर में हार का सामना करना पड़ा। शरथ को अंतिम-16 दौर में चीनी ताइपे के खिलाड़ी चिहयुआन चुआंग ने मात दी।चुआंग ने शरथ को 44 मिनट तक चले पांच गेमों के मुकाबले में 3-2 (11-7, 9-11, 12-10, 14-16, 11-9) से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इस हार के साथ ही शरथ का सफर पुरुष एकल वर्ग की स्पर्धा में समाप्त हो गया है।