
तट रक्षक बल के जवानों ने यहां धनुषकोडी में एक बालू के टीले से 25 लाख रूपये मूल्य का 25 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया।
सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया कि लपेट कर रखे गये इस माल को तट रक्षक बल के हेलीकॉप्टर से गश्त करने वाली टीम ने देखा जिसने नजदीकी सीजी स्टेशन को इसके बारे में सूचना दी।
टीम घटनास्थल पर पहुंची और पदार्थ को जब्त कर लिया और बाद में इसे सीमा शुल्क के अधिकारियों को सौंप दिया।
अधिकारियों ने बताया कि पार्सल वहां पर कैसे पहुंचा और क्या इसे श्रीलंका तस्करी किया जा रहा था, यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
( Source – पीटीआई-भाषा )