महाराष्ट्र सरकार ने बीमार गायिका मुबारक बेगम की मदद का आश्वासन दिया

महाराष्ट्र सरकार ने बीमार गायिका मुबारक बेगम की मदद का आश्वासन दिया
महाराष्ट्र सरकार ने बीमार गायिका मुबारक बेगम की मदद का आश्वासन दिया

महाराष्ट्र सरकार ने गुजरे जमाने की मशहूर बॉलीवुड पाश्र्व गायिका मुबारक बेगम की हर संभव जरूरी मदद करने का आश्वासन दिया है, जिन्हें कमजोरी और पेट में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सांस्कृतिक मामलों के मंत्री के एक सहयोगी ने पीटीआई को बताया, ‘‘सांस्कृतिक मामलों के मंत्री विनोद तावडे के निर्देश पर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अस्पताल में बेगम से मुलाकात की और चिकित्सकों से बात की।’’ उन्होंने कहा कि मंत्री ने उनके परिवार को सभी तरह की आर्थिक और चिकित्सकीय सहायता का आश्वासन दिया है।

बेगम :76: को उपनगरीय अंधेरी में तीन मई को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

‘‘कभी तन्हाइयों में हमारी याद आयेगी’’ जैसे सदाबहार गीत को अपनी आवाज देने वाली गायिका बेगम का स्वास्थ्य पिछले कुछ वषरें से ठीक नहीं है।

1950 और 1960 के दशक में उन्होंने एस डी बर्मन, शंकर जयकिशन और खय्याम जैसे प्रतिष्ठित संगीतकारों के साथ काम किया।

अभी वह उपनगरीय मुंबई के जोगेश्वरी में एक बेडरूम के घर में रहती हंै। पिछले वर्ष उनकी बेटी की मौत के बाद से ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी।

( Source – पीटीआई-भाषा )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!