प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने यहां कोल्हापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के एक खाली डिब्बे में कथित तौर पर आग लगाने का प्रयास किया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ‘महाराष्ट्र एक्सप्रेस’ कल सफाई के लिए पटरी पर खड़ी थी। मराठा समुदाय के लिए आरक्षण पर निर्णय में देरी के खिलाफ शाम तकरीबन सात बजे करीब 10-15 लोग नारे लगा रहे थे।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर डिब्बे के अंदर मिट्टी का तेल फेंका। उन्होंने शुरूआत में डिब्बे के पास रखी घास में आग लगाई। रेलवे स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्री आग देखकर सतर्क हो गये और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
पुलिस एवं रेलवे के अधिकारी डिब्बे की ओर भागे और आग पर तत्काल काबू पा लिया गया। हालांकि, आरोपी घटनास्थल से फरार हो गये।
पुलिस ने बताया कि स्टेशन मास्टर मीना सुग्रीव की शिकायत के बाद इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया और इसकी जांच की जा रही है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि रेलवे पुलिस के डीएसपी तुषार जोशी और रेलवे के अन्य अधिकारी आज घटनास्थल पर जाएंगे।
( Source – PTI )