जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मुठभेड़ के दौरान हुई एक युवती की मौत पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि राज्य में हिंसा को समाप्त करने के लिए सरकार और सिविल सोसाइटी को साथ मिलकर काम करना चाहिए।
शोपियां जिले में कल सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में रूबी नाम की युवती घायल हो गई थी तथा बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी।
महबूबा ने एक ट्वीट में कहा, ‘ शोपियां जिले के बटमुरान गांव में गोलीबारी के दौरान एक युवती की मौत से दुखी हूं।’ उन्होंने कहा, ‘ यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिंसक घटनाओं की जद में स्थानीय और निर्दोष लोग आ रहे हैं।’ मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि सिविल सोसाइटी और सरकार को राज्य में हिंसा समाप्त करने के लिए साथ मिलकर काम करना चाहिए।
( Source – PTI )