
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज दावा किया कि केंद्र की नोटबंदी मुहिम के कारण हुई परेशानियों से देश भर में 68 लोगों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘बंगाल के बर्धमान के कालना में किसान शिबू नंदी ने आत्महत्या कर ली। उसने आरोप लगाया कि नोटबंदी के कारण वह मजदूरों को भुगतान नहीं कर पा रहा था। किसान आदिवासी था। नोटबंदी के कारण 68 लोगों की मौत हो चुकी है। हर जिंदगी अनमोल है।’’ बनर्जी ने कल आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नोटबंदी के खिलाफ आवाज उठाने वाले दलों को धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण लोगों को हो रही समस्याओं के खिलाफ वह दिल्ली में आंदोलन करेंगी।
( Source – PTI )