
मणिपुर विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण के मतदान के शुरूआती तीन घंटों में करीब 29 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले।
निर्वाचन आयोग ने कहा कि अभी तक कोई भी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।
मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिख रही हैं और इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी हैं।
इस चरण में कुल 168 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
पहले चरण में 9,28,573 पुरूषों और 9,73,989 महिलाओं समेत 19,02,562 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें से नए मतदाता 45,642 हैं।
837 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील हैं और 529 संवेदनशील हैं।
शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए केन्द्रीय अर्धसैन्य बलों और अन्य राज्यों के सशस्त्र पुलिस बलों की 280 टुकड़ियों को तैनात किया गया है।
( Source – PTI )